19 मार्च को टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल हुए कोरोना पॉजिटिव शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक को अस्पताल से देर शाम छुट्टी दे दी गई। युवक को देर शाम एंबुलेंस में घर भेज दिया गया। टांडा अस्पताल में इलाज के बाद युवक के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हुआ। दो बार ब्लड सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल प्रशासन ने युवक को डिस्चार्ज किया।
घर में युवक को कुछ दिन तक डॉक्टरों के दिशानिर्देश अनुसार रहना होगा। युवक के परिजनों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। युवक 18 मार्च को सिंगापुर से अपने घर लौटा था। टांडा अस्पताल में ब्लड सैंपल लेने के बाद युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। सीएमओ जीडी गुप्ता ने युवक को डिस्चार्ज करने की पुष्टि की है।