यामाहा मोटर का 2020 में 6.50 लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य

दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अगले साल यानी 2020 में घरेलू बाजार में 6.50 लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है.


दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने अगले साल यानी 2020 में घरेलू बाजार में 6.50 लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है. यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रणनीति एवं योजना समूह) रविंदर सिंह ने कहा कि कंपनी ने 2019 में 6.24 लाख वाहन बेचे हैं. अगले साल कंपनी का लक्ष्य 6.50 लाख वाहनों की बिक्री का है. कंपनी ने इस मौके पर अपने लोकप्रिय स्कूटर फसिनो 120 एफआई, रेजेडआर 125 एफआई और स्ट्रीट रैली 125 एफआई का भी अनावरण किया. इससे कंपनी 125 सीसी खंड में उतर गई है. इसके अलावा कंपनी ने भारत बीएस VI उत्सर्जन मानकों के अनुकूल मोटरसाइकिल एमटी 15 और आर 15 का भी अनावरण किया. 


गौरतलब है कि बीएस VI वाहनों के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट कहा था कि 1अप्रैल 2020 से भारत में बीएस VI वाहन ही बेचे जाएंगे. कोर्ट ने केंद्र सरकार की तीन महीने की मियाद की अर्जी भी ठुकरा दी थी. दरअसल केंद्र सरकार ने कहा था कि 1 अप्रैल 2020 से भारत भर में बीएस VI ईंधन उपलब्ध होगा. केंद्र ने आग्रह किया है कि बीएस VI वाहनों के उत्पादन की डेडलाइन 1 अप्रैल 2020 से तीन महीने बढ़ा दी जाए ताकि पुराने वाहनों को बेचा जा सके. हालांकि EPCA ने इसका विरोध किया था.