कोरोना वायरस: इंदौर के बाद अब जयपुर में डॉक्टरों के साथ मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर के बाद अब राजस्थान के जयपुर से डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। 31 मार्च की रात को डॉक्टरों की एक टीम जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए गई थी। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की।


मेडिकल टीम पर हमला करने के मामले में डॉक्टर अनिल शर्मा ने पुलिस थाना रामगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिजवान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर धारा आईपीसी 353, 332 और 188 के तहत मामला दर्ज किया है।

इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना जांच के लिए गए स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला हुआ था। इसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद नाराज हैं। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा जताया है और कहा है कि इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। 

सीएम ने ट्वीट किया, 'कोविड-19 के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले मेरे सभी डॉक्टर्स, नर्सें, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगरीय निकाय कर्मचारी, आप कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखें, आपकी सम्पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है! मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करता हूं!'

उन्होंन ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'इंदौर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा! पीड़ित मानवता को बचाने के आपके कार्य में कोई भी बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी! ये सिर्फ एक ट्वीट नहीं है। ये कड़ी चेतावनी है। मानवाधिकार सिर्फ मानवों के लिए होते हैं।'